IND vs AUS WTC Final 2023 Squad and Playing 11 : Schedule, Match, Date, Time Table, Venue

Share it On:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया World Test Championship का Final मुकाबले में Indian Team को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं, तो आपका यह सपना बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है। हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेला गया जिसमें Indian Team ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज को जीतते ही Indian Team World Test Championship 2023 Final में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई। अगर आप भी जानना चाहते हैं World Test Championship 2023 Final मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों का पूरा Squad और Playing 11, IND vs AUS WTC Final 2023 Squad and Playing 11 जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं।

IND vs AUS WTC Final 2023 Squad and Playing 11

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया World Test Championship का Final मुकाबला England के ओवल मैदान में 7 June से 11 June तक खेला जाना है। इससे पहले World Test Championship का Final मुकाबला 2021 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें Indian Team को न्यूजीलैंड की टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Indian Team World Test Championship 2023 Final में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली पहली टीम है। World Test Championship 2021 के Final में Indian Team और न्यूजीलैंड की टीम का आमना सामना हुआ था। अब फिर दूसरी बार World Test Championship 2023 के Final मुकाबले में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना होगा।

वही ICC World Test Championship 2023 Final की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद World Test Championship के Points Table  में ऑस्ट्रेलिया की टीम 66.67% जीत प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर है। वही Indian Team World Test Championship Points Table में 58.8% जीत प्रतिशत के साथ  दूसरे नंबर पर स्थित है।

IND vs AUS WTC Final 2023 Squad and Playing 11 Announcment

ICC  ने World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए मैदान और तारीख का Announcement पहले ही कर दिया है। ICC ने World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए England के ओवल मैदान को नियुक्त किया है। जबकि Final मुकाबले के तारीख की बात की जाए तो World Test Championship का Final मैच 7 June से 11 June तक खेला जाएगा। वहीं अगर किसी कारणवश किसी दिन का खेल रद्द हो गया तो 12 June को रिजर्व डे के तोर पर रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम World Test Championship 2023 के Final में पहुंचने वाली पहली टीम है। इस टीम ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में तीसरा टेस्ट मैच जीता था। Border-Gavaskar Trophy 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम World Test Championship 2023 Final में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई थी।

दुसरे टीम की बात की जाए तो Indian Team World Test Championship 2023 Final में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। Border-Gavaskar Trophy 2023 के पहले दो टेस्ट मैच को जीतकर इंडियन टीम ने World Test Championship 2023 Final में एक कदम रख दिया था। लेकिन जैसे ही तीसरे टेस्ट मैच में Indian Team को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। वैसे ही Indian Team के अंदर खलबली मच गई।

तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद Final में पहुंचने के लिए Indian Team को हर हाल में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जितना था। लेकिन जैसे ही चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हो गया इंडियन टीम को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज पर निर्भर होना पड़ा।

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका की टेस्ट सीरीज में जैसे ही न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका की टीम को 2 विकेट से पहला टेस्ट मैच जीता उसके बाद Indian Team ऑस्ट्रेलिया के बाद World Test Championship 2023 Final में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। अगर Indian Team बॉर्डर का सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जित जाती तो न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम के पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ ही Indian Team World Test Championship 2023 Final में पहुंच गई है। अब यह साफ हो गया है कि World Test Championship 2023 Final में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना होगा। World Test Championship 2023 Final में भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहुंचते ही हर क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल बार-बार उठते रहता है कि आखिरकार World Test Championship में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 15 सदस्य Squad क्या होगा।

IND vs AUS WTC Final 2023 Full Squad

ICC ने World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए मैदान के साथ-साथ तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। मैदान की बात की जाए तो World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए ICC ने England के ओवल मैदान को चुना है जबकि तारीख की बात की जाए तो Final मुकाबले के लिए ICC ने 7 June से 11 June की तारीख डिसाइड किया है। जबकि किसी कारण बस किसी दिन का खेल रुक जाए तो उसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।

वहीं अगर World Test Championship 2023 Final मैच का नतीजा Draw रहा तो दोनों ही टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। World Test Championship 2023 Final मैच के लिए 2 टीम मिल जाने के बाद सभी क्रिकेट फैंस कि मन में एक सवाल बार-बार उड़ते रहता है कि आखिरकार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले World Test Championship का Final मैच में दोनों ही टीम का 15 सदस्य Squad क्या होगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं World Test Championship 2023 Final मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 15 सदस्य Squad क्या होने वाला है तो इसकी भी जानकारी हम आगे देने वाले हैं।

कुछ दिन पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर का सीरीज खेला गया। जिसमें Indian Team ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-1 से सीरीज में हराया। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले और दूसरे मैच में Indian Team ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक तरफा हराया। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कंगारू टीम ने Indian Team से जीत हासिल कर ली।

जबकि चौथे टेस्ट मैच ड्रा रहा। चौथे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में Indian Team के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 571 रन बना डाला। भारत की पहली पारी खत्म होने के साथ साथ 4 दिन का खेल भी खत्म हो गया। 5 वे दिन जीत की उम्मीद के साथ उतरी Indian Team के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाया। जल्दी आउट नहीं कर पाने के कारण से ड्रॉ के नतीजे पर मैच खत्म हुआ।

चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के साथ ही Indian Team ने Border-Gavaskar Trophy 2023 को अपने नाम 2-1 से कर लिया। वैसे तो World Test Championship का Final मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला जाना है। अभी कुछ दिन पहले ही इन दोनों टीमों के बीच Border-Gavaskar Trophy खेला गया है। दोनों ही टीमों के खेल को देखकर World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए दोनों टीमों कि 15 सदस्य टीम कुछ इस प्रकार से तैयार हो रही है।

World Test Championship 2023 Final: Indian Team Full Squad

World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए Indian Team के Squad की बात की जाए तो टीम में अभी एक से एक 20-25 धुरंधर खिलाड़ी है। इन सभी खिलाड़ियों में से 15 सदस्य टीम निकाला जाए तो World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए Indian Team का स्क्वाड कुछ इस प्रकार से तैयार हो रहा है। तो चलिए देखते हैं World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए Indian Team का 15 सदस्यी Squad क्या हो सकता है।

Indian Team Squad for WTC 2023:

S.N Player Name Role
1 Rohit Sharma Captain & Batter
2 Shubman Gill Batter
3 Cheteshwar Pujara Batter
4 Virat Kohli Batter
5 Shreyas Iyer Batter
6 KS Bharat Wicket-keeper-batter
7 Ishan Kishan Wicket-keeper-batter
8 Suryakumar Yadav Batter
9 Ravindra Jadeja All-Rounder
10 R. Ashwin All-Rounder
11 Mohammed Siraj Bowler
12 Mohammad Shami Bowler
13 Umesh Yadav Bowler
14 Shardul Thakur Bowler
15 Jaspreet Bhumra Bowler

 

हाल ही में खत्म हुई Border-Gavaskar Trophy 2023 की सीरीज के परफॉर्मेंस के आधार पर World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए Indian Team का 15 सदस्य Squad कुछ इस प्रकार से तैयार हो रहा है। Squad को देखने के बाद लग रहा है कि World Test Championship में पहली बार Indian Team चैंपियन बन जाएगी।

World Test Championship 2023 Final: Australia Team 15 Players Squad

कुछ दिन पहले फरवरी-मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच Border-Gavaskar Trophy खेली गई जिसमें Australia Team को 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में Australia Team ने पहले दो मैच गवा दिए थे। दो मैच हारने के बाद तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने Indian Team को हराया।

तीसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद चौथे टेस्ट मैच में भी जीत की उम्मीद के साथ उतरी ऑस्ट्रेलियाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 480 रन बनाए। जिसके जवाब में Indian Team ने पहली पारी में 571 रन ठोके। Indian Team की पहली पारी खत्म होने तक चौथे टेस्ट मैच का 14 दिन लगभग खत्म हो चुका था। चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म होने के साथ-साथ ही पता चल गया था कि चौथे टेस्ट मैच का नतीजा अंत में जाकर ड्रॉ ही निकलेगा।

चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से हार गई। बॉर्डर गावस्कर सीरीज का खेल देखकर World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए Australia Team का स्क्वाड कुछ इस प्रकार से तैयार हो रहा है जो World Test Championship 2023 Final मुकाबले में 15 सदस्य टीम हो सकती है।

Australia Team full Squad for WTC 2023:

S.N Player Name Role
1 Pat Cummins Bowler & Captain
2 Alex Carey Wicket-keeper-batter
3 Usman Khawaja Batter
4 Marnus Labuschagne Batter
5 Matthew Renshaw Batter
6 Steve Smith Batter
7 Lance Morris Bowler
8 Travis Head Batter
9 Todd Murphy Bowler
10 Josh Hazlewood Bowler
11 Cameron Green All-Rounder
12 Peter Handscombe Wicket-keeper-batter
13 Nathan Lyon Bowler
14 Mitchell Starc Bowler
15 David Warner Batter

 

15 सदस्यी Australia Team को देखने के बाद लग रहा है कि जितनी मेहनत से ऑस्ट्रेलिया की टीम Final तक पहुंची है उसी मेहनत के साथ Final में ऑस्ट्रेलिया की टीम Indian Team को हरा देगी और पहली बार World Test Championship 2023 Final में जीत हासिल कर इतिहास रचेगी।

World Test Championship का Final मैच 7 June से 11 June के बीच England के ओवल मैदान में खेला जाएगा। Final में पहुंचने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया तथा दूसरी टीम Indian Team है। World Test Championship 2023 Final मैच की तैयारी दोनों ही टीमों की काफी जोर-शोर से चल रही है। दोनों ही टीम चाहती है कि वह पहली बार World Test Championship में चैंपियन बने और न्यूजीलैंड के बाद दूसरी टीम बन जाए जिसने World Test Championship की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

न्यूजीलैंड की टीम ने पिछली बार 2021 मैं Indian Team को Final मैच में 8 विकेट से हराया था। Indian Team को Final में हराने के साथ ही न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड की वह टीम बन गयी थी जिसने World Test Championship के पहले ही सीजन में World Test Championship ट्रॉफी को अपने नाम किया हो। अब इसके बाद देखना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम दूसरी बार World Test Championship ट्रॉफी को अपने नाम कर पाती है।

वही दोनों टीमों के चैंपियन बनने की क्षमताओं की बात की जाए तो दोनों ही टीम में अभी एक से एक धुरंधर खिलाड़ी है जो अकेले ही बिरोधी टीम को निस्तानाबुत करके अपनी टीम को चैंपियन बना सकते है। 

Possible Playing for WTC Final 2023 (IND vs AUS)

धुरंधर खिलाड़ियों से भरी है ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम। अब देखना है कि इन दोनों टीम में से कौन सी टीम दूसरी बार World Test Championship ट्रॉफी को अपने नाम कर पाती है। World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के संभावित Playing 11 की बात की जाए तो दोनों ही टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के कप्तान को Final मुकाबले के लिए जब Final Playing 11 बनाने की बात होगी तो ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों टीमों के कप्तान को काफी मशक्कत करना पड़ेगा Final Playing 11 बनाने के लिए। तो चलिए अब देख लेते हैं कि World Test Championship 2023 Final मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संभावित Playing 11 क्या हो सकती है, किस के धुरंधर Player के साथ यह दोनों टीम World Test Championship का Final मैच खेलने के लिए उत्तर सकती है।

WTC 2023: Indian Possible Playing 11

World Test Championship 2023 Final में Indian Team को टेस्ट की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ सामना होगा। World Test Championship 2023 Final मुकाबले के लिए Indian Team की तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है। Indian Team में अभी एक से एक धुरंधर Player हैं, जो अपनी टीम को पहली बार World Test Championship की ट्रॉफी को दिलाने की मदद कर सकते हैं।

वहीं Final मुकाबले के लिए Indian Team की Playing 11 जब बनाई जाएगी तब इस टीम के कप्तान को काफी कड़ी मशक्कत के साथ टीम का चयन करना होगा, तो चलिए अब देखते हैं कि World Test Championship 2023 Final मुकाबले मैं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली Indian Team के संभावित Playing 11 क्या हो सकती है?

Indian’s Possible Playing 11:

S.N Player Name Role
1 Rohit Sharma Captain & Batter
2 Shubman Gill Batter
3 Cheteshwar Pujara Batter
4 Virat Kohli Batter
5 Shreyas Iyer Batter
6   KS Bharat Wicket-keeper-batter
7 Ravindra Jadeja All-Rounder
8 Mohammad Shami Bowler
9 Jaspreet Bhumra Bowler
10 Mohammed Siraj Bowler
11 Umesh Yadav Bowler

IND vs AUS World Test Championship Final मुकाबले में Indian Team के संभावित Playing 11 कुछ इस प्रकार से हो सकती है। चलिए अब देखते हैं World Test Championship 2023 Final मुकाबले में Australia Team के संभावित Playing 11 क्या हो सकती है।

WTC 2023: Australia’s Possible Playing 11

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त टेस्ट की नंबर वन टीम है। World Test Championship 2023 के Final में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली टीम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच जीतकर ही World Test Championship 2023 Final में पहुंच गई थी। इसके बाद जैसे ही न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के टीम को पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से मात दी। वैसे ही दूसरी टीम Indian Team World Test Championship 2023 Final में पहुंच गई।

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों का बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेला गया। जिसमें Australia Team को सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। बॉर्डर गावस्कर की सीरीज में हार के बाद Australia Team चाहेगी कि World Test Championship 2023 Final में Indian Team को हराना।

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी एक से एक धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की टीम को World Test Championship 2023 Final में जीत दिला सकते हैं। अगर बात करें Final मुकाबले के Playing 11 के बारे में तो Australia Team के कप्तान पैट कमिंस को Final मुकाबले के Playing 11 बनाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना होगा। तो चलिए देखते हैं World Test Championship 2023 Final मुकाबले में Indian Team के खिलाफ Australia Team की संभावित Playing 11 क्या हो सकती है।

Australia’s Possible Playing 11

S.N Player Name Role
1 Usman Khawaja Batter
2 David Warner Batter
3 Marnus Labuschagne Batter
4 Steve Smith Batter
5 Travis Head Batter
6 Alex Carey Wicket-keeper-batter
7 Cameron Green All-Rounder
8 Pat Cummins Bowler & Captain
9 Mitchell Starc Bowler
10 Nathan Lyon Bowler
11 Josh Hazlewood Bowler

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम के Squad और संभावित Playing 11 को देखकर लग रहा है, कि यह दोनों ही टीम काफी मजबूत टीम है। दोनों ही टीमों की संभावित Playing 11 को देखकर पता चल रहा है कि इन दोनों में से जो भी टीम Final मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेगी वही टीम World Test Championship में चैंपियन बंनने वाली दूसरी टीम होगी

FAQs

World Test Championship 2023 का Final मैच कब खेला जाएगा?

World Test Championship 2023 का Final मैच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

World Test Championship 2023 के Final में पहुंचने वाली 2 टीम कौन सी है?

ऑस्ट्रेलिया और भारत World Test Championship 2023 के Final में पहुंचने वाली 2 टीमें हैं।

World Test Championship 2023 का Final मैच किस मैदान में खेला जाएगा?

World Test Championship 2023 का Final मैच इंग्लैंड के ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

World Test Championship मैं चैंपियन टीम कौन सी है?

World Test Championship अभी तक सिर्फ एक ही टीम चैंपियन बनी है, जो न्यूजीलैंड की टीम है।
 

यह भी पढ़े 

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट जिसमें हमने पड़ा IND vs AUS WTC Final 2023 Squad and Playing 11 पोस्ट पसंद आया होगा। अगर इस पोस्ट से जुड़े या फिर World Test Championship 2023 से रिलेटेड कोई प्रश्न आपके मन में उठ रहे हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं, और यदि आपको इस आर्टिकल से थोड़ी सी भी जानकारी प्राप्त हुई हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।

Leave a Comment