हर माता-पिता चाहता है कि उसके बच्चों का जीवन पूरी तरीके से सिक्योर हो और वह इसीलिए अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु फाइनेंशियल डिसीजन लेटे रहते हैं एवं प्लानिंग करते रहते हैं। अगर आप कोई ऐसा उपाय ढूंढ रहे हो, जिसके जरिए आप फाइनेंसर टेंशन को दूर रखना चाहते हो तो आपके लिए LIC Jeevan Tarun Policy काफी लाभदायक साबित हो सकती है।
आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के जरिए एलआईसी जीवन सरल पॉलिसी के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी बताने वाला ताकि आपको पता चल सके की यह पॉलिसी किस प्रकार से आपको फाइनेंशियल फ्रीडम प्रदान करेगी और कैसे आपके बच्चों का भविष्य इस पॉलिसी को लेने के बाद सिक्योर हो पाएगा। इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानने हेतु आप आज के इस लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।
LIC Jeevan Tarun Policy क्या है?
“एलआईसी जीवन तरुण प्लान” एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जो गैर-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, और व्यक्तिगत सेविंग्स प्लान के रूप में काम करती है। यह पॉलिसी बच्चों के लिए सुरक्षा और बचत की सुविधाओं का एक बेहतरीन विकल्प माता पिता को प्रदान करती है। इस पॉलिसी को विशेष रूप से बड़े होने पर बच्चों की शैक्षिक और अन्य वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ही राम क्या विशेष रुप से डिजाइन किया गया है।
इस पॉलिसी में, आपको सर्वाइवल बेनिफिट और मैच्योरिटी बेनिफिट चुनने के लिए 4 आकर्षक विकल्प मुहैया करवाए गए हैं, जिन्हें हम नीचे विस्तार से जानेंगे।
ऑप्शन 1: इस ऑप्शन में, कोई सर्वाइवल बेनिफिट नहीं मिलता है, लेकिन मैच्योरिटी बेनिफिट में आपको पॉलिसी की मूल राशि का 100% और निहित बोनस मिलता है।
ऑप्शन 2: इस ऑप्शन में, आपको अंतिम 5 पॉलिसी वर्षों के लिए हर साल सम एश्योर्ड का 5% भुगतान मिलता है, और मैच्योरिटी बेनिफिट में आपको सम एश्योर्ड का शेष 75% भुगतान और निहित बोनस मिलता है।
ऑप्शन 3: इस ऑप्शन में, आपको अंतिम 5 पॉलिसी वर्षों के लिए हर साल सम एश्योर्ड का 10% भुगतान मिलता है, और मैच्योरिटी बेनिफिट में आपको सम एश्योर्ड का शेष 50% भुगतान और निहित बोनस मिलता है।
ऑप्शन 4: इस ऑप्शन में, आपको अंतिम 5 पॉलिसी वर्षों के लिए हर साल सम एश्योर्ड का 15% भुगतान मिलता है, और मैच्योरिटी बेनिफिट में आपको सम एश्योर्ड का शेष 25% भुगतान और निहित बोनस मिलता है।
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी लेने के लिए पात्रता मापदंड
चलिए अब मैं आपको कुछ इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी को विस्तार से समझा देता हूं ताकि आप आपके मन में इस पॉलिसी को लेकर कोई भी संदेह ना रहे।
- न्यूनतम बीमा राशि ₹75000 सुनिश्चित की गई है।
- अधिकतम बीमा राशि के लिए कोई भी राशि निर्धारित नहीं की गई है अर्थात आप जितना पैसा अपने कैपेबिलिटी के हिसाब से जमा करवाना चाहते हो उसे इस पॉलिसी में जमा कर सकते हैं।
- जैसे ही बच्चा जन्म के बाद 90 दिन का हो जाता है, वैसे ही आप उसके लिए तरुण पॉलिसी ले सकते हो।
- यदि आपका बच्चा 12 वर्ष या फिर इससे अधिक के उम्र का हो चुका है, तो ऐसे में आप उसके लिए यह पॉलिसी नहीं ले सकते।
- जैसे ही पॉलिसी के हिसाब से आपका बच्चा 25 वर्ष के उम्र का हो जाएगा वैसे ही पॉलिसी परिपक्व हो जाएगी।
- पॉलिसी के समय अवधि की बात की जाए तो इसका मतलब पालिसी खरीदते समय अगर आपके बच्चे की आयु 8 वर्ष है, तो पालिसी अवधि 17 वर्ष होगी।
- अगर प्रीमियम भुगतान करने की समय अवधि की बात की जाए तो यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि 20 वर्ष – प्रवेश आयु (इसका मतलब पालिसी खरीदते समय अगर आपके बच्चे की आयु 8 वर्ष है, तो पालिसी अवधि 12 वर्ष होगी)।
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी के राइडर्स
अब मैं आप सभी लोगों को आगे एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी के कुछ प्रमुख राइडर्स के बारे में भी बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे विस्तार से दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िएगा।
एलआईसी प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर
अगर एलआईसी के राशि का भुगतान करने वाले व्यक्ति की अचानक किन्ही कारणों से मृत्यु हो जाती है तो भविष्य में आने वाली भुगतान राशि को माफ कर दिया जाता है।
1. ग्रेस पीरियड
यदि आप त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक के अंतर्गत अपने एलआईसी पॉलिसी का भुगतान करते हो तो ऐसी परिस्थिति में आपको प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि से 30 दिन अतिरिक्त प्रीमियम की राशि जमा करने के लिए समय प्रदान किया जाता है। वहीं अगर आप मानसिक रूप से प्रीमियम की राशि का भुगतान करते हैं तो आपको 15 दिनों की छूट प्रदान की जाएगी। अगर प्रीमियम जमा करने की तारीख से पहले या फिर उसी तारीख को आपने प्रीमियम जमा नहीं किया तो आपके एलआईसी पॉलिसी का समापन कर दिया जाएगा।
2. सरेंडर लाभ
इस प्रकार के बीमा प्लान का चुनाव करने के बाद आपको लगातार दो वर्षों तक पॉलिसी जारी रखने के बाद किसी भी समय पॉलिसी को सरेंडर करने का विकल्प प्रदान किया जाता है। और आप सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर सकते है।
3. रिवाइवल
रिवाइवल पॉलिसी के विकल्प का चयन करने से आपको एक सुविधा प्राप्त होती है वह यह है कि अगर आपने किन्हीं कारणों से ग्रेस पीरियड के अंतर्गत पॉलिसी की राशि जमा नहीं की तो आप अपने एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी को पुनर्जीवित करने के लिए 5 वर्षों के अंदर अंदर आवेदन दे पाएंगे और आपकी पॉलिसी उसी जगह से प्रारंभ होगी जिस जगह से आपने उसे ड्रॉप किया था।
4. फ्री लुक पीरियड
इस प्रकार के पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारक को 15 दिन का समय प्रदान किया जाता है और अगर पॉलिसी धारक इस पॉलिसी को आगे जारी नहीं रखना चाहता है तो ऐसे में वह 15 दिनों के अंदर अंदर इसके लिए एक आवेदन दे सकता है जिससे आगे की पॉलिसी रोक दी जाएगी और आपको आपका अमाउंट भी रिफंड हो जाएगा।
Also Read: ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये? | स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी को कैसे लें?
आप एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी को ऑनलाइन और एलआईसी के एजेंट के जरिए भी ले सकते हैं। अगर आप एलआईसी जीवन तरुण को ऑनलाइन लेना चाहते हो तो एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आपको वहां पर इस पालिसी को खरीदने का पूरा इंस्ट्रक्शन भी बताया जाएगा और आप उस इंस्ट्रक्शन को पढ़कर आसानी से ऑनलाइन जीवन तरुण पालिसी को खरीद पाएंगे।
निष्कर्ष
LIC Jeevan Tarun Policy के बारे में हमने लगभग सभी जरूरी जानकारी के बारे में अपने इस लेख में बताया हुआ है और अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें एवं किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल करें।