Google Adwords kya hai | Adwords se paise kaise kamaye

Share it On:

हम कोई भी विडियो या फिर website पर visit करते है तो हमे विज्ञापन जुरूर देखने को मिलता है क्या आपने कभी सोचा है की लोग online माध्यमो में विज्ञापन करने के लिया लाखो रूपये खर्च क्यों करते है ? अगर आप नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते है और इसके साथ ये भी बताएँगे Google Adwords kya hai hindi और साथ ही निम्न सूची को विस्तार से समझेंगे

इसके साथ आप इससे पैसा कैसे कम सकते है पूरी जानकारी लेंगे तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है |

Join WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Follow Us
  • Google Adwords kya hai ?
  • Google Adwords ही क्यों choose करना चाहिए?
  • Google Adwords किसे लिए है?
  • Google Adwords se paisa kaise kamaye ?
  • Google Adwords और Google Adsense में क्या difference है?
  • Google Adwords कितने के type ad campaign offer करता है?
  • Google Adwords पर ad campaign कैसे run करे?
  • ये google Adwords किस तरह काम करता है?
  • इसकी कितनी Cost आती है?
  • Google Ads से  ad campaign चलाते टाईम कौनसा mistakes, करने से बचना होगा?

तो चलिए शुरू करते हैं,  और जानते हैं कि google ads क्या है?

गूगल एडवर्ड्स क्या है ? (What is Google Ads in hindi)

google adword kaam kaise karta hai
Google Adwords kaise kaam karta hai

Google ads जिसका नाम पहले google adwords था। google का online paid advertising programmer है। इसके जरिए अपने products और services को ऐसी audience तक पहुँचाया जा सकता है। जो इन products और services में interested हो।

इसके लिए google ads के इस program में आपको online ads create करने कि सुविधा मिलेगी। google ads program PPC यानि pay per click advertising पर based है। जिसका मतलब है कि आपके लगाए गए Ad पर कोई visitor click करेगा। तब आपको pay करना होगा।

Google Adwords में दो network शामिल है।

  • Search network
  • Display network

1. Search network – Search network search related websites  का एक group है। जहा पर आपका ad दिखाई दे सकता है। जब आप search network पर advertise करेंगे तो आपका ad maps shopping Google Images

  • जैसी google sites कि search result में show हो सकता है। और Google Search partners की website पर भी search network पर text ads, dynamic search Adwords और call only ads दिखाई देती है।
  • इन ads को आप search results के page पर Adwords या ads level के साथ देख सकते हैं। और  google कि partner sites पर ये ads इस तरीके से show होते हैं। ads by google अब आगे बात करे display network की

2. Display network – Display network भी 2 million से भी ज्यादा websites,  videos application का एक group है। जहाँ आपका ad appear हो सकता है।

जिससे website पर YouTube पर या जिस भी account पर और application पर display network पर आने वाले google ads text images video or rich media format में से कुछ भी हो सकते हैं।

इसमे re marketing और banners ads भी शामिल है।

Google Adwords ही क्यों choose करना चाहिए?

अब सवाल यह है कि  google ads ही क्यों। तो आप खुद ही सोचिए कि the most popular search engine कौन सा है।

  • Google यानि यहाँ से ज्यादा लोग visit करते हैं। और जितने ज्यादा लोग उतनी ज्यादा audience कि possibility और जितनी ज्यादा target audience उतना ज्यादा business होने के chances. और फिर Google ने तो Search engine market का लगभग 90 प्रतिशत कंट्रोल कर रखा है।
  • हर पल हर दिन लगभग 5.4 million Google Searches हुआ करते हैं। ऐसे में google Adwords के जरिए ad चलाने से यह फायदा होगा कि जब आपका target customer. Google Search या google map पर से products या services search करेगा।
  • जैसे कि आप provide कराते है। तो आपका products ad से search engine result page यानि के SERP पर दिखाई देगा। ऐसे न वो customer आपकी ad पर click करेगा और ये बात आपकी possibility काफी ज्यादा बढ जाएगी कि वो आपके product मे interested हो जाए।
  • Google Adwords पर आप ad campaign शुरू करेंगे तो वो ad आपके  YouTube blogger और google display network पर show कर सकेंगे।
  • यानि google ads का use आपके business को बहुत बड़े area तक approach मिल जायेगी। और profit बनाना काफी आसान हो जाएगा।हमने समझा Google Adwords kya hai अब यह सवाल भी जरूरी है कि google ads का use कौन कर सकता है?

इसे भी  पढ़े – Successful Youtuber कैसे बने ? पूरी जानकारी 

Google Adwords का उपयोग कौन कर सकता है?

तो देखिए अगर आप एक business man है और अपने product और service को promote करने चाहते हैं। वह भी अपनी शर्तों पर , यानी बजट timing target customer के selection करके तो google ads आप ही के लिए है।

Google Adwords kya hai

इसमें खास बात यह है कि आपके बिजनेस का size चाहे कुछ भी हो और आपके पास कितने भी resources हो आप उसी के according अपना ad campaign run कर सकते हैं। यानी बिजनेस बहुत छोटा हो या बहुत बड़ा google ad सब के लिए है।

अगर आप YouTuber है और अपने content को ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप भी google ad campaign चला सकते हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि मेरा products  अच्छा है तो मैं ad क्यों लगाऊ?

Confusion :- मेरा products  अच्छा है तो मैं ad क्यों लगाऊ?

तो इसका जवाब यह है कि भले ही आप का प्रोडक्ट हाई क्वालिटी का हो लेकिन उससे कस्टमर तक तो पहुंचाना पड़ेगा।  तो ad ही आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाते हैं।

और आपको बता देगी 90% consumer का कहना है कि AI उनके purchase decision को influence करता है। वही 75%  user का कहना है कि paid search and information search करने में helpful रहते हैं।

जहां तक ऑनलाइन शॉपिंग की बात है तो 66 % शॉप पर ऑनलाइन shopping prefer करते हैं। यानि Google Adwords जैसे online platforms पर अपने product का ad run करना फायदेमंद ही साबित होगा। अब जानना ये है कि google ads का use करने से business को फायदा कैसे होगा?

Google Adwords से पैसा कैसे कमाए ?

आप यह जान लीजिए की google ads एक बहुत बड़ा platforms है। जो आपके business को ad के जरिए बहुत दूर तक पहुंचा देगा। ये extremely flexible platforms है जो हर तरह के  और हर size के organization के लिए suitable है।

  • इसमे आप easily अपने campaign को customize कर सकते हैं। और location device type के according Google Search Google Map और YouTube में से किसी पर भी set करते हैं।आप अपना बजट भी set कर सकते हैं और उसमें per limit भी set कर सकते हैं।
  • google ads SEO की तुलना में जयादा easy और  ज्यादा fast है। इसके जरिए आप brand awareness build कर सकते हैं।
  • साथ ही जयादा conversions भी earn कर सकते हैं। google Adwords आपके ads पर बहुत ज्यादा और suitable traffic लाएगा। और इस platform पर invest करके आपको high return मिलेगी। कयोंकि google ad investment पर आपको केवल उन ads के लिए pay करना होता है।
  • जिसपर लोग click करते हैं। एक business कि promotion के लिए यही सब बात तो चाहिए होता है। कि ज़्यादा से ज्यादा लोग उस business का ad को देखे। और उस product या service को खरीदे और ये सब google ads के जरिए बडे के आसानी से हो जाता है।

हमने अच्छी तरह से समझा Google Adwords kya hai चलिए अब google ads से business को होने वाले चलिए अब google ads को होने वाले फायदे जान लेने के बाद confusion दूर करते हैं। और वो confusion है कि google ads और google ad sense में क्या  अंतर है?

 

Google Adwords और Google Adsense में क्या  अंतर है?

इसे इस तरह समझिए कि google Adwords advertiser  के लिए है तो Adsense publisher के लिए है।

google adword aur google adsense me kya antar hai
diffrence between google adword & Google adsense in hindi
  • मतलब अगर आप advertiser  है और अपने प्रोडक्ट का ad large audience group तक पहुंचाना चाहते हैं। तो आपको google Adwords का use करना है। जैसे कि अगर आप advertiser  है तो आप Adsense use करेंगे।
  • Publisher से मतलब  ऐसे लोगों से है, जिनकी खुद कि website या YouTube channel है। जिस पर वह regular content डालते रहते हैं।
  • ऐसे लोग अपने इस platform पर ad space से  करते हैं। जिसके लिए उन्हें pay किया जाता है। उनके platform पर दूसरे business-er के ad चलाए जाते हैं।
  • जिनसे हमारे इस channel पर आने वाले ads. और अब आगे google ads campaign को start करने का process जानने से पहले आपको ये भी पता होना चाहिए। कि ad campaign के जरिए आप अपने प्रोडक्ट और services को google के कितने बड़े network में promote कर सकते हैं।
  • जिसमे search result, website videos, maps,  mobile apps, shopping listing शामिल है। इसमें आप अपनी मार्केटिंग goals brand strategy  और  बजट के according campaign type choose करेंगे।
  • जिसे search campaign में आप search result में text ad use करेंगे। और video campaign में आप YouTube video Adwords को advertise करेंगे।
  • अपना पहला गूगल ऐड campaign create कर ने के लिए आपको google ads available ad campaign के types भी पता होनी चाहिए।
  • search campaign  इसके जरिए आप search result पर text ads run कर सकते हैं। display campaign इस type में  website पर image ads चलाए जाते हैं।

video campaign इस campaign type को choose करके आप यूट्यूब पर आप video ads चला पाएगे। shopping campaign इस type कि मदद से आप  google पर products listing कर सकते हैं। और इसी के साथ है।

app campaign इस तरह के campaign के जरिए आप अपने app को बहुत सारे channels पर promote कर सकते हैं। तो चलिए अब google ad campaign create करने के process को जानते हैं।

 

Google Ad campaign कैसे create करे ?

Google Adwords kya hai
Google Adwords kya hai

google ad campaign create करने के लिए आपको निम्न step को follow करना होगा –

  • सबसे पहले आपको google Adwords account पर sign in करना होगा। और   new campaign select करना होगा।
  • इसके बाद अपने campaign के लिए goals select करना होगा। जैसे sales,lead या website traffic आप चाहे तो goal के बिना भी  campaign create कर सकते हैं।
  • Next step में आपको अपना campaign type Select करना होगा। ये campaign type online places को determine करेगा। जहाँ customers आपका ad देख सके।
  • campaign type choose करने के बाद आपको अपने campaign को नाम देना होगा। इसके बाद अपने ad के लिए network choose करने होंगे।  जैसे search network, display network अब इन दोनों network को भी chooseकर सकते हैं।
  • इसके बाद आप जिस location पर अपना ad show करना चाहते हैं। उसे select कर सकते हैं। जैसे all countries and territories या
    India United States इसमे आप proper city. भी mention कर सकते हैं।
  • location select करने के बाद आप को अपने ad campaign के target language chooseकरनी होगी। जैसे English,  Hindi या कोई भी और language  इसके बाद आपको अपने ad campaign में audiences ad करनी होगी।
  • अगले step में आपको daily बजट और  bidding set करनी होगी।
  • इसके बाद आप Ad extension include कर सकेंगे।
  • इतना कर लेने के बाद आपको save and continue पर click करना होगा।
  • अगले step में आपको ad group create करना होगा।
  • इसके बाद आपको keywords ad करने होंगे। और save and continue पर click करना होगा।
  • इतना कर लेने के बाद आपको अपना ad create करना होगा। जिसमे आप ad कि headline and description जैसी सारी details fill करनी होगी। इसके बाद आप save and continue पर click कर दे।
  • Last step में payment info confirm करके आप अपना पहला google ad campaign create कर लेंगे।

तो google पर पहला ad campaign कैसे run करे? ये तो पता चल गया। लेकिन ये google ads काम कैसे करता है?

Google Adwords काम कैसे करता है?

आइए आपको बताते हैं। Google Ads auction किस system पर काम करता है। आपने फिल्मो  में इस तरह नीलामी होते हुए देखी होगी।  इस घर की कीमत है 10 crore , 10 crore 1, 10 crore 2, 10 crore 3 इस तरह नीलामी पूरी हो जाती है।  और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले के नाम वह घर हो जाता है।

बस कुछ ऐसा ही सिस्टम है google ads का भी। एक ही तरह के ad pattern पर कितना competition है? कौन कितनी बोली यानि कि bid set कर रहा है। और quality score कितना है। इन सारी criteria को  check करके ad run किया जाता है।

जिसका जितना ज्यादा bid amount और quality score इतनी ज्यादा  अच्छी ad position. तो  ad positioning यानी ad rank. इसका मतलब आपका bid या quality score मिलकर के यह तय करेंगे कि आपका searching ad कौन से नंबर पर दिखाई देगा।

यह तो आप भी जानते हैं कि जो ad सबसे ऊपर होते हैं ज्यादा clicks उन्हीं को मिलते हैं। और जहां तक quality score की बात है तो यह गूगल rating होती है।  जिसमें आपकी PPC ad और keywordsकि relevance और quality को major किया जाता है। और

इस तरह high competition में जो advertiser सारे condition को clear करके उनसे आगे रहता है। उसी का ऐड सबसे पहले दिखाई देता है। इस तरह उस पर होने वाले क्लिक और विजिट भी ज्यादा होते हैं और उस बिजनेस को होने वाला प्रॉफिट भी। लेकिन google ads के cost के बारे मे अगर बात करें तो आपके गूगल ads की cost कितनी होगी

Google Adwords की cost कितनी होगी ?

यह आपके इंडस्ट्री और keyword कि competition पर depend करेगा। इसके अलावा आपकी geographic location और आपकी ad campaign  की quality  जैसे factors भी इसे affect करेंगे।

वैसे तो google ads Campaign run करने के लिए  कोई minimum investment required नही है।  लेकिन अगर आप वाकई अपने ads से अच्छे रिजल्ट पाना चाहते हैं। तो आपको एक अच्छा daily बजट सेट करना चाहिए।

Google Adwords ki cost kya hoti hai
Google Adwords kya hai

जैसे 5 dollar per day  आप इन ads को कभी भी शुरू और stop कर सकते हैं। और  आपके set Amount में  से पैसा तभी कटेगा जब कोई user आपके ad पर click करेगा। और आगे अब बारी उन गलतियों का पता लगाने हैं जिनकी वजह से अच्छी बजट सेट करने के बाद भी अच्छे रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं यानी बिजनेस में प्रॉफिट होने के बजाय ad run करने में जेबे खाली हो जाती है।

अपने 1st ad campaign  मैं आप इन सारी गलतीयों से बच पाए इसलिए आपको बताते हैं ऐसी common 8 mistakes.

1. Poor keyword research:- key word का ad campaign में  बहुत बड़ा rule होता है। लेकिन अक्सर keywords research  ठीक से नहीं की जाती और उसका और उसका रिजल्ट होता है poker performance of ads.  इसलिए बेहतर यही होगा कि आप google keywords planner जैसे tools का use करके right and relevant keyword को find out करे।

2. Don’t use negative keywords :- बहुत सारी google advertiser  ही गलती करते हैं जबकि negative keyword का यूज करके आप ऐसे keyword को हटा सकते हैं।  जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए सही मैच नहीं है। ऐसे keywords को आप negative keywords list में add कर सकते हैं।

Example के लिए  जब आप अपनी campaign मेnegative keywords free ad  करते हैं तो इसका मतलब आप गूगल ऐड को यह बता रहे हैं कि आपका ऐड वहां नहीं दिखाए जहां free term के साथ searching हो रही हो।

ऐसा करने से आपका ऐड उन लोगों की सर्चिंग में नहीं दिखाई देगा। जो आपके target audience  नहीं है। जब कि वह उस ऐड पर क्लिक नहीं करेंगे और इस तरह आपके ऐड के हर क्लिक पर लगने वाला आपका पैसा वेस्ट होने से बच जाएगा। क्योंकि जो user आपकी  product मे interested ही नही है।  उसे ऐड दिखा कर क्या फायदा। ऐसा करने से आप अपनी ऐड कॉस्ट कम कर सकते हैं और revenue बढ़ा सकते हैं।

Negative keywords  का यूज़ करके आसानी से targeted customer तक पहुंचा  जा सकता है।  और यह आपका गूगल ऐड quality score increase करने में भी मदद करता है।  लेकिन यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि आप negative keywords बहुत ज्यादा यूज ना करें। वरना आपके प्रोडक्ट सब लोगो कि पहुंच बहुत  ही कम हो जाएगी।

3. Unfocused target audience:-ad campaign set करते time सही  target audience choose नहीं करना एक बड़ी ही और common गलती होती है। इसमे wrong location targeting wrong age targeting,  wrong gentle targeting,  wrong device type targeting शामिल होती है। इसलिए इस गलती से बचने और अपने PPC बजट बिगड़ने से बचने के लिए proper audience target करें।

4. Combining search and display campaign:- display and search network settings को mix करने की mistake आप ना करे।  क्योंकि ऐसा करने से आप नेटवर्क performance को optimize major करने में penknife feel करेंगे

5. Not testing bidding strategies:- बहुत सारी bid strategy  मैं से अपनी लिए most suitable bidding strategy choose. की जानी चाहिए। किसी advertiser को annual CPC use करना सही लगता है तो

कुछ advertisers maximum conversions या enhanced CPC को promote करते हैं।  लेकिन हर बार सेम strategy use करके बहुत से advertisers को loss उठाना पड़ता है। क्योंकि हर बार sane strategy work नहीं कर सकती।  इसलिए bidding strategy को test करते रहना चाहिए।

6. Creating only one ad variation:-  एक variation के साथ एक ad या हर ad group पर  एक ad create करना भी बहुत ही  common गलती है। ऐसा करने की बजाय हर ad group पर कई ad variations create करनी चाहिए। क्योंकि  conversion rate और minimize cost को boost करने के लिए ये ज़रूरी है।

7. Don’t add extensions :- extension का use करके अपने add पर होने वाले click बढ़ाया जा सकता है। जैसे call out extension को add करके आपके  product कि unique saying points को show किया जा सकता है। और  sidelong extension को add करके आपकी website कि difference link show किए जा सकते हैं।

ऐसे बहुत से useful extension होते हैं। जैसे message extension,  location extension and price extension इसलिए अपने add में extension को add नही करने  की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।बल्कि इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए।

8. Boy being able to understand customer lifetime value :- अगर आपको भी अपने customer की lifetime value का अंदाजा नहीं है तो आप अपना टाइम और पैसा दोनों waste कर रहे हैं। क्योंकि एक customer के लिए ads पर इतना पैसा लगाते हैं। तो उसकी value भी आपको पता होनी चाहिए। अपने customer कि lifetime value के लिए aware होनेपर आप आसानी से अपनी campaign और bid को customer के according set कर सकते हैं। ताकि

आपके customers को required information और  products मिलते रहे। और  वो आपसे हमेशा जुड़े रहे। तो दोस्तों इस तरह google ads से related information और  सारी बातों का ध्यान रखते हुए आप अपना ad campaign run कर सकते हैं। और  अपने business को  ज्यादा से ज्यादा target audience तक पहुंचा कर profit कमा सकते हैं। उम्मीद  है आपको ये  Google Adwords kya hai समझ आया होगा। और  आपके लिए useful होगा।

और पढ़े – ईमेल मार्केटिंग क्या है ?

   पैसा से पैसा कैसे कमाए ?

 

अंतिम शब्द

दोस्तों उम्मीद करता हूँ ऊपर दिए गए जानकारी में Google Adwords kya hai और Google Adwords se paise kaise kamaye , इसके साथ इसकी पूरी जानकारी  आपको पसंद आई होगी साथ ही आपने google adwords से सम्बंधित सारी जानकारी ली होगी|

अगर कोई प्रश्न हो तो आप comment कर सकते है हम इसका उत्तर अवश्य देंगे | धन्यवाद

Join WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Follow Us

1 thought on “Google Adwords kya hai | Adwords se paise kaise kamaye”

Leave a Comment