मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज है एवं वनडे फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज भी है। इनका जन्म हैदराबाद शहर में 13 मार्च 1994 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट मैं रुचि थी इसलिए इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से आज पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना ली है। मोहम्मद सिराज का जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है, अगर आप भी जानना चाहते हैं मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय (Mohammed Siraj Biography) तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं।
मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज है। मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज हैं।
- IND vs AUS WTC Final 2023 Squad and Playing 11 : Schedule,
- WTC Final 2023 Indian Team Full Squad: भारतीय टीम की स्क्वाड, संभावित खिलाड़ी 11 सूची
मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय
नाम (Name) | मोहम्मद सिराज |
जन्म दिन (Date of Birth) | 13 मार्च 1994 |
उम्र (Age) | 29 वर्ष |
जन्म स्थान (Birth Place) | हैदराबाद, भारत |
घर (Home ) | हैदराबाद, भारत |
पेशा (Profession) | भारतीय क्रिकेटर |
भूमिका (Role) | बॉलिंग |
बॉलिंग (Bowling) | दाएं हाथ मध्यम तेज गेंदबाजी |
बल्लेबाजी (Batting) | दाएं हाथ से |
टेस्ट डेब्यू (Test Debut) | 26 दिसंबर, 2020 |
T20 डेब्यू (T20 Debut) | 4 नवंबर 2017 |
वनडे डेब्यू (ODI Debut) | 15 जनवरी 2019 |
आईपीएल टीम (IPL Team 2022) | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु |
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut) | 19 अप्रैल 2017 |
घरेलू टीम | हैदराबाद |
ICC ODI रैंकिंग (ICC ODI Ranking) | 1 |
शिक्षा (Education) | 12 th |
कोच (Coach) | कार्तिक उथप्पा |
धर्म (Religion) | मुस्लिम |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
मोहम्मद सिराज का परिवार
मोहम्मद सिराज के पिताजी का नाम मोहम्मद गौस तथा माता जी का नाम शबनम बेगम है। सिराज के पिताजी ऑटो रिक्शा चलाने का काम किया करते थे एवं उनके माता जी ग्रहणी के साथ-साथ दूसरों के घरों में जाकर बाई का काम भी किया करती थी।
सिराज के बड़े भाई मोहम्मद इस्माइल को सिराज के टैलेंट के बारे में पता था इसी के कारण मोहम्मद इस्माइल ने अपने भाई मोहम्मद सिराज को पूरा सपोर्ट किया क्रिकेट खेलने में।
एक समय मोहम्मद सिराज के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वह किसी एकेडमी को ज्वाइन किए बिना ही अपनी प्रैक्टिस कर रहे थे। इन सब में मोहम्मद सिराज का पूरा साथ उनके बड़े भाई दे रहे थे। मोहम्मद सिराज बचपन में अपने क्लास को बंग करते हुए गली क्रिकेट में टेनिस बॉल से तेज गेंदबाजी का प्रैक्टिस किया करते थे।
सिराज अपने बचपन में एक बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन उनके दोस्त ने उन्हें सलाह दी थी बल्लेबाजी से अच्छा उनकी तेज गेंदबाजी है जिसके कारण से मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाजी को छोड़कर तेज गेंदबाजी में फोकस किया और आज मोहम्मद सिराज ODI फॉरमैट के नंबर 1 गेंदबाज है।
माता का नाम (Mother’s Name) | शबाना बेगम |
पिता का नाम (Father’s Name) | मोहम्मद गौस |
भाई का नाम (Brother’s Name) | मोहम्मद इस्माइल |
पत्नी (Wife) | विवाह नहीं हुआ |
मोहम्मद सिराज का प्रारंभिक जीवन
मोहम्मद सिराज का प्रारंभिक जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है, इनके पिताजी पहले ऑटो रिक्शा चलाया करते थे और मां घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण से दूसरों के घरों में बाई का काम किया करती थी।
सिराज का जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है। मोहम्मद सिराज को बचपन से क्रिकेट में ज्यादा रुचि थी, इसलिए इन्होंने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर किया और आज सिराज ODI Cricket के नंबर 1 गेंदबाज बन गए है।
मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी और पहले सिराज एक बल्लेबाज के रूप में खेला करते थे। बाद में अपने दोस्त की सलाह के कारण से सिराज ने बल्लेबाजी छोड़ के गेंदबाजी पर फोकस किया।
मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट में रूचि थी पर इनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इनके माता-पिता चाहते थे कि, सिराज कहीं नौकरी करें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारे। पर इन सबके बावजूद सिराज के बड़े भाई को अपने छोटे भाई (सिराज) के टैलेंट पर पूरा भरोसा था।
इसी के कारण से सिराज के बड़े भाई ने सिराज को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए अपना पूरा सपोर्ट किया। बचपन में मोहम्मद सिराज की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण से बिना कोच के गलियों में टेनिस बॉल से प्रैक्टिस करते थे।
मोहम्मद सिराज गेंदबाजी आंकड़े
Format | Matches | Innings | Wickets |
Test | 19 | 35 | 52 |
ODI | 24 | 24 | 43 |
T20 | 8 | 8 | 11 |
IPL | 79 | 79 | 78 |
मोहम्मद सिराज का घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन
पहली बार मोहम्मद सिराज ने 15 नवंबर 2015 को रणजी के टूर्नामेंट में हैदराबाद की तरफ से डेब्यू किया था। इस बीच इनको हैदराबाद के कोच कार्तिक उडुपा ने कोचिंग दी थी।
इन्होंने 2015-16 शेयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने t20 करियर की शुरुआत की थी तथा 2016-17 में फिर से रणजी टूर्नामेंट में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा 41 विकेट लिए थे।
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने फिर फरवरी 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 7 मैचों में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। पहली बार मोहम्मद सिराज का नाम अक्टूबर 2018 में भारत की A टीम में आया था एवं इसके बाद फिर अगले साल 2019 में भारत की B टीम में देवधर ट्रॉफी के लिए चुने गए थे।
मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर
पहली बार आईपीएल में मोहम्मद सिराज का नाम साल 2017 में आया था। हैदराबाद की टीम ने साल 2017 के आईपीएल में 2.6 करोड़ रूपया में अपने स्क्वाड में शामिल किया था।
इसके बाद अगले सीजन हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया और फिर 2018 के मिनी ऑप्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज को अपने एस्कॉर्ट में शामिल कर लिया। 2018 के बाद से मोहम्मद सिराज अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेल रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने पहली बार 21 अक्टूबर 2020 को आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए एक मैच में दो मेडन ओवर डाले थे। इसके बाद से अभी तक मोहम्मद सिराज आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में 2 मेडन ओवर डाले है।
मोहम्मद सिराज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
वैसे तो मोहम्मद सिराज ने अक्टूबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 में डेब्यू किया था। सिराज ने इस पहले मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमे 1 विकेट लेकर 53 रन दिए थे। सिराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला विकेट (1st Vicket) न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन का लिया था।
इसके बाद फिर से मोहम्मद सिराज का नाम निदास ट्रॉफी 2018 के दौरान इंडियन टीम मे आया था। इसके बाद सिराज का डेब्यू 15 जनवरी 2019 को ODI क्रिकेट के दौरान हुआ, यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा था।
मोहम्मद सिराज का नाम टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020 के दौरान आया था। इसी सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया था, इसी सीरीज के दोरान इनके पिताजी का देहांत हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद से मोहम्मद सिराज को पूरी दुनिया के लोग पहचानने लगे। अपनी शानदार गेंदबाजी से मोहम्मद सिराज ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और अभी मोहम्मद सिराज ODI फ़ॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज है।
मोहम्मद सिराज इन्स्टाग्राम
https://www.instagram.com/p/CtEtQYaqyHM/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
मोहम्मद सिराज के बारे में कुछ रोचक तथ्य
यहाँ हमने नीचे सिराज के बारे में कुछ रोचक तथ्यों का वर्णन किया है :
#1 मोहम्मद सिराज के टी20 तथा वनडे में Jersy No 13 है, जबकि टेस्ट मैच और आईपीएल में 73 की Jersy पहनकर खेलते हैं।
#2 मोहम्मद सिराज ने अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा स्पीड वाले गेंद 147.67 Km/h की स्पीड से डाली है।
#3 मोहम्मद सिराज बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं इनके पिताजी ऑटो रिक्शा चलाने का काम किया करते थे। इसी कारण से मोहम्मद सिराज ने बिना किसी अकैडमी, कोच के अपनी गेंदबाजी की प्रैक्टिस की थी।
#4 मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का लिया था।
#5 मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में इशांत शर्मा के चोटिल होने के बाद किया था इसी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में सिराज ने 5 विकेट लिए थे।
#6 मोहम्मद सिराज अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन अपने दोस्त की सलाह से इन्होंने तेज गेंदबाजी करने की शुरुआत की थी।
#7 मोहम्मद सिराज आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी एक पारी में 2 मेडन ओवर डाले हो।
यदि आप मोहम्मद सिराज के बारे में कुछ और जानना चाहते है तो इस विडियो को देख सकते है।
FAQs
मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया था?
मोहम्मद सिराज IPL 2023 में किस टीम से खेल रहे हैं?
आईपीएल 2023 में मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे हैं यह बेंगलुरु के सबसे अनुभवी गेंदबाज भी है
मोहम्मद सिराज का जन्म कब और कहां हुआ था?
मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ है।
मोहम्मद सिराज के बड़े भाई का क्या नाम है?
मोहम्मद सिराज के बड़े भाई का नाम मोहम्मद इस्माइल है, इन्होंने ही मोहम्मद सिराज को क्रिकेट खेलने को लेकर प्रोत्साहित किया था।
- Free 20+ Match Dekhne Wala Apps download ऐसे करे
- यूट्यूबर कैसे बने? 2023 के 15+ बेस्ट तरीके| Successful Youtuber kaise bane
- Google Adwords kya hai | Adwords se paise kaise kamaye
आशा करता हूं कि इस पोस्ट में आपको मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय (Mohammed Siraj Biography) की पूरी जानकारी मिली होगी। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े या मोहम्मद सिराज से रिलेटेड कोई प्रश्न मन में हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।