Free में 20+ LIVE Cricket Match देखने वाला Apps Download करे

Share it On:

दोस्तों क्रिकेट का सीजन चल रहा है आईपीएल 2023 की शुरुआत भी हो चुकी है ऐसे में Cricket IPL 2023 अगर फ्री देखने को मिले तो इससे अच्छा और कुछ भी नहीं। जी हाँ यदि आप भी क्रिकेट टाटा आईपीएल 2023 के दीवाने है तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए इस पोस्ट में आप जानेंगे Free Match Dekhne Wala Apps कौन कौन से है? यहाँ मैं आपको बिलकुल सही और सटीक ऐप के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए सुरखित भी हो और आपके मोबाइल की प्राइवेसी भी बनी रहे।

Free Match Dekhne Wala Apps

आप अपने ऑफिस में हो या किसी भी बिजनेस एरिया में हो अब अपने मोबाइल फोन की मदद से लाइव मैच देख सकते हो कुछ लोग तो लाइव मैच देखने के लिए बिल्कुल क्रेज रहते हैं। जरा सोचिए अगर ऐसे लोगों का मैच किसी रीजन से छूट जाए, तो उन्हें कितना अफसोस होता होगा, लेकिन टेंशन लेने वाली क्या बात है स्मार्टफोन है ना प्राइवेट चैनल्स की मदद से लाइव मैच का मजा ही कुछ और है।

20+ Free Live Cricket Match Dekhne Wala Apps List

हम आपको कुछ दिलचस्प एप्लीकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप लाइव गेम मैच देख सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं। बताये गये सभी एप्लिकेशन बिलकुल सुरक्षित है। आपके मोबाइल फोन में इन एप्लीकेशन से कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी ना ही आपका स्टोरेज फुल होगा और ना ही आपका फोन हैंग होगा। यह बहुत ही कम एमबी वाले एप्लीकेशंस है इसलिए आप बिल्कुल फ्री माइंड हो कर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

1) Jio Cinema App

IPL 2022 का लाइव स्ट्रीम हॉटस्टार पर हो रहा था लेकिन इस बार TATA IPL 2023 काफी अलग होने वाला है। इस बार का लाइव स्ट्रीम मैच आप जिओसिनेमा पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं। भारत रिलाइंस ग्रुप ने Jio Cinema पर फ्री लाइव स्ट्रीम की अधिकारिक भागीदारी खरीदी है। इस ऐप पर अब बीएसएनल, वोडाफोन, जिओ तथा एयरटेल यूजर भी फ्री मैच देखसकते है।

match dekhne wala apps jio tv

जिओ कंपनी सबसे Branded और Trust-able कंपनी है इस कंपनी ने जियो एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है जहां पर आप लाइव मैच अपनी फेवरेट लैंग्वेज में देख सकते हैं। इसके क्वालिटी भी आपको सबसे बेस्ट मिल जाएगी यह बिल्कुल फ्री मैच देखने वाले एप्स में है।

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। यह आसानी से आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। इस एप्लीकेशन को अभी तक 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है और यह 4.की High Rating पर है।

फ्री में जिओ सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) पर लाइव स्ट्रीम कैसे देखें?

रिलायंस कंपनी ने बीसीसीआई से TATA IPL 2023 का अधिकारिक प्रसारण खरीद लिया है। इन सब का मतलब यह है कि आईपीएल 2023 का लाइव स्ट्रीम जिओ सिनेमा पर होने वाला है। हर आईपीएल फैंस के लिए इस बार बहुत ही अच्छा मौका है कि वह फ्री में आई पी एल 2023 का पूरा लाइव स्ट्रीम जिओसिनेमा पर देख सकता है, तो चलिए अब जानते हैं Jio Cinema पर फ्री में आई पी एल 2023 का लाइव स्ट्रीम कैसे देखें?

Jio Cinema पर TATA IPL 2023 का लाइव स्ट्रीम देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से Jio Cinema App को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करके जिओसिनेमा को ओपन कर ले।
  • जिओसिनेमा पर लाइव स्ट्रीम देखने के लिए सबसे पहले आप Jio Cinema App के होमपेज पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको स्पोर्ट का सेशन दिखाई पड़ेगा सपोर्ट के सेशन में क्लिक करने के बाद आपको नीचे लाइव स्ट्रीम वाला पेज दिखाई देने लगेगा।
  • आईपीएल लाइव स्ट्रीम लाइव स्ट्रीम वाले पेज को क्लिक करने पर आई पी एल 2023 का लाइव स्ट्रीम शुरू हो जाएगा।
  • इस तरह से आप आई पी एल 2023 का लाइव स्ट्रीम जिओसिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

jio TV app features :

  • इसमें आप सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि टीवी शोस न्यूज़ मूवी म्यूजिक जैसी चीजें भी देख सकते हैं।
  • यह इंडिया के सबसे बेस्ट एंटरटेनिंग एप्लीकेशन में आता है।
  • यहां आपको 800 से ज्यादा चैनल 15 लैंग्वेज में मिल जाते हैं।
  • आप इस एप्लीकेशन से ऑडियो म्यूजिक भी सुन सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में डिवोशनल शोज भी आते हैं जिसे आप लाइव देख सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में गेम्स खेलने के फीचर्स भी है।

उम्मीद है आपको Live Cricket Match Dekhne Wala Apps, 2023, IPL मैच free में कैसे देखे?, मैच देखने वाला एप्स download का यह पोस्ट पसंद आया होगा। इससे आपको हेल्प भी मिला होगा। आप इनमे से किसी भी एप्स के माध्यम से आईपीएल या टी 20 मैच देख सकते है।

2) Thop TV App

फ्री में किसी भी चीज को पाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन ये एप्लीकेशन आपको बिल्कुल फ्री में मैच देखने का मौका दे रहा है आप जरा सोच सकते हैं कि फ्री में आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं वह भी घर बैठे या फिर किसी भी वक्त किसी भी जगह पर।

ये एप्लीकेशन लाइव मैच देखने के लिए बहुत ही बेस्ट है। आप इसमें लाइव स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं। क्रिकेट देखने के अलावा और भी कई सारी लाइफ़सोर्स देख सकते हैं इसमें आप सोनी और जी चैनल्स के शोज भी देख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में एक प्रॉब्लम है कि यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है यह आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट्स पर ही मिलेगा इसलिए आपको इसे डाउनलोड करने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर ही जाना पड़ेगा।

यह प्ले स्टोर पर नहीं है तो बहुत सारे लोगों का ऐसा लगता होगा कि क्या यह सेट एप्लीकेशन नहीं है जो इसे प्ले स्टोर से हटाया गया है तो हम आपको क्लियर कर देते हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

यह भी बिल्कुल सेट एप्लीकेशन पर हर एप्लीकेशंस के अपने-अपने कुछ रूल्स और रेगुलेशन होते हैं जिसे फॉलो करने पड़ते हैं इस एप्लीकेशन में प्ले स्टोर के रूल्स रेगुलेशंस फॉलो नहीं किए जिस वजह से इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

हालांकि आप इस एप्लीकेशन के ऑफिशल वेबसाइट से इसे बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड होने के बाद ये एप्लीकेशन आपके फोन में किसी भी तरह की प्रॉब्लम क्रिएट नहीं करती है।

Thop TV App features :

  • इस एप्लीकेशन में आप हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में मैच देख सकते हैं।
  • इसमें आप लेटेस्ट मूवीस और वेब सीरीज का भी आनंद उठा सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप मैच के स्कोर हाईलाइट बहुत ही आसान तरीके से देख सकते हैं।
  • कई लोगों को स्कोर समझ नहीं आते तो वह आपकी स्क्रीन पर शो हो जाती है जिससे आपको स्कोर समझ में आ जाते हैं।

3) Pikashow

क्रिकेट मैच देखने का असली मजा Pikashow app में है। इस एप्लीकेशन में आप लाइव क्रिकेट बिना किसी झंझट के देख सकते है। Pikashow एप्लीकेशन का उपयोग बहुत से लोग करते है यहाँ तक की मैं भी क्रिकेट मैच देखने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करता हूँ।

इस एप्लीकेशन में आप सिर्फ क्रिकेट मैच ही नहीं बल्कि अन्य जैसे नई नई फिल्मे, नई टीवी शो, वेब सीरीज, नए पुराने बॉलीवुड फिल्म, हॉलीवुड फिल्मे, प्रीमियम चैनल,कार्टून, न्यूज़ आदि सब कुछ फ्री में देख सकते है।

यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा इसमें आप अपने मनपसंद टीवी चैनल Sony Sports के बहुत सारे चैनल से free क्रिकेट देख सकते है।

Pikashow App Features :

  • PikaShow App हर तरह के एंड्राइड स्मार्टफोन में आसानी से चलता है।
  • इस एप्लीकेशन में सारी चीज़े Categories है जिसमे आप किसी भी विडियो को आसानी ढूँढ सकते है।
  • इस User friendly ऐप है।
  • Pikashow Android TV और Firestick में भी सपोर्ट करता है।
  • इस एप्लीकेशन में हर एक विडियो को Subtitles के साथ देख सकते है।
  • इस ऐप में आपको Screen Casting ऑप्शन मिल जायेगा।

4) Oreo TV – Match Dekhne Wala Apps

Oreo TV काफी शानदार एप्लिकेशन है यह भी Cricket Match देखने के मामले मे काफी लोकप्रिय एप्लिकेशन मे से एक है। यह भी आपको काफी सारे फीचर प्रोवाइड कराता है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह भी बिल्कुल फ्री एप्लिकेशन है।

इस एप्लिकेशन के सभी फीचर को आप बिना कोई शुल्क दिए ही उपयोग कर सकते है। Pikashow एप्लिकेशन ke जैसा इस एप्लिकेशन मे भी आप बहुत कुछ फ्री मे देख सकते है।

इस एप्लिकेशन मे अन्य टीवी चैनल, स्पोर्ट्स, न्यूज आदि सब कुछ देख सकते है यह भी काफी पुराना एप्लिकेशन है और प्रचालित है।

Oreo TV App Features :

  • इसमे Cricket Match को High Resolution मे देखने की सुविधा उपलब्ध है।
  • इसमे आप अपने पसंदीदा चैनल या टीवी शो को Favorrate List मे रख सकते है।
  • इस एप्लिकेशन मे आपको Live Chat करने का ऑप्शन मिलता है जहां आप लोगों के साथ लाइव चैट कर सकते है।
  • अपने मीडिया प्लेयर को customize कर सकते है।

5) Live Cricket TV

नाम सुनकर पता चल जाता है कि यह लाइव क्रिकेट देखने वाला एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में आप फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं। आपको इसमें कुछ भी खर्च करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ती है इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Live Cricket TV एक Sports Stream द्वारा डेवलप किया गया एप्लिकेशन है जिसमें आप बहुत असानी से Live Cricket देख सकते है यह ज्यादा पॉपुलर एप्लिकेशन नहीं है लेकिन काफी अच्छा इसका इंटरफेस है

यह एप्लिकेशन मोबाइल के लिए सबसे अच्छा है। यह एप्लिकेशन भी बिल्कुल फ्री है यानी आपको इसको डाउनलोड और इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। इसकी कोई subscription fee नहीं है कोई डाउनलोड शुल्क नहीं है। इसके प्रीमियम फीचर को आप फ्री मे देख सकते है

जैसा कि हमने बटाया मोबाइल मे इस्तेमाल करने के लिए सबसे बढ़िया एप्लिकेशन मे से एक है। साथ ही क्रिकेट मैच का आनंद आप High Definition मे ले सकते है। इसमे sound quality अच्छी सुनाई देती है इसके अलावा इस एप्लिकेशन मे आप Highlight Cricket Match को भी देख सकते है।

इस एप्लीकेशन के 1 करोड़ प्लस यूजर्स है और यह 4.4 की हाई रेटिंग पर है। रेटिंग और यूजर्स देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि ये ऐप बिल्कुल बेस्ट है। अगर आप भी लाइव क्रिकेट टीवी देखने के शौकीन है तो इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Live Cricket TV App के features :

  • सबसे तेज Live Cricket Match दिखाता है
  • इस एप्लिकेशन मे आपको Cricket News और Updates भी मिल जाएगा
  • प्रत्येक बॉल की Commentary भी आप लाइव ऑडियो मे सुन सकते है
  • यहा आप दूसरे क्रिकेट मैच का भी लाइव अपडेट देता ही चाहे local Cricket Match हो या International Cricket Match
  • आप इसमे Cricket Score Live देख सकते है
  • इस एप्लीकेशन में आप एचडी क्वालिटी में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं।
  • इसमें आप अंतरराष्ट्रीय मैच आईपीएल बीपीएल t20 लीग देख सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन की पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है।

6) Watcho App

इस एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने वालों को भी यह एप्लीकेशन न्यू एप्लीकेशन की तरह लगेगा। लेकिन यह एप्लीकेशन भी बिल्कुल सुरक्षित एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में भी आप लाइव मैच देख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में लाइव मैच देखने के साथ-साथ डिश टीवी चैनल भी आप देख सकते है।ये एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इस एप्लीकेशन को अभी तक सिर्फ 10 लाख लोगों ने यूज किया है लेकिन इसकी रेटिंग 3.5 स्टार की रेटिंग है यह भी बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है आप इसे लाइव मैच देखने के लिए यूज कर सकते हैं।

Watcho features :

  • इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको डिश टीवी के सारे फंक्शन आने चाहिए क्योंकि इस एप्लीकेशन के फीचर्स डिश टीवी से रिलेटेबल है।
  • इस एप्लीकेशन में आप शॉर्ट फिल्म देख सकते हैं।
  • लाइव शो देख सकते हैं वीडियो अपलोड करने के बाद ढेर सारी प्राइसेस भी जीत सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में कैशबैक ऑफर भी पाए जाते हैं।

यह भी पढ़े : पैसा से पैसा कैसे कमाए? 

7) Fancode App – Cricket Dekhne Wala Apps

live cricket dekhne wala apps fancode

इस एप्लीकेशन का नाम भी बहुत कम लोगों ने सुना है लेकिन यह भी लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला एक बेहतरीन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को भी आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह बिल्कुल सुरक्षित एप्लीकेशन है और यह आपके स्टोरेज में ज्यादा स्पेस भी नहीं लेता। ये बहुत कम एमबी वाला एप्लीकेशन है। आसानी से मोबाइल फोन में एडजस्ट हो जाता है। इसकी पिक्चर क्वालिटी साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है आप इसमें जब मैच देखोगे तो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।

यह एप्लीकेशन 2019 में लॉन्च किया गया था और इस एप्लीकेशन में लाइव क्रिकेट स्कोर्स और लाइव कमेंट्री के साथ-साथ फेंटेसी क्रिकेट देखने के ऑफर्स मिलते हैं। इसे 1 करोड़ लोगो ने डाऊनलोड किया है।

Fancode App features :

  • इस एप्लीकेशन को आप अपने लेंग्वेज में देख सकते है क्योंकि इस एप्लीकेशन में कई सारे लैंग्वेज अवेलेबल है।
  • यहां आप ढेर सारे फेंटेसी क्रिकेट की नॉलेज ले सकते है।
  • लाइव क्रिकेट देखने के साथ-साथ आप यहां लाइव स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं।
  • इसमें स्कोरकार्ड कमेंट्री के भी ऑप्शन है इसका मजा भी आप बहुत आसानी से ले सकते है।
  • जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तब इसके इंटरपेस में भी आपको कई सारे फीचर समझ में आ जाएंगे।
  • आपको ज्यादा नॉलेज की जरूरत नहीं है यह बहुत ही इजी एप्लीकेशन है।
  • जिसे यूज़ करने के लिए बस मोबाइल फोन इस्तेमाल करना आना चाहिए।

8) Hotstar

हॉटस्टार बहुत ही फेवरेट एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन लोगों में बिल्कुल क्रेज़ की तरह चढ़ा हुआ है। लोग इस एप्लीकेशन से मूवीस कई सारे रियलिटी शोस और भी कई सारी चीजें देखते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन से लाइव मैच देखना पसंद करते हैं।

ये एप्लीकेशन आपको घरेलू मैच इंडियन प्रीमियर लीग भी दिखाता है। ये लाइव एप्लीकेशन देखने वाले ऐप की लिस्ट में सबसे नंबर वन में आता है। इस एप्लीकेशन में आप दुनिया भर में हो रहे क्रिकेट मैच किसी भी जगह से देख सकते हैं। चाहे आप घर पर हो ऑफिस में हो सफर पर हो जहां भी हो आप अच्छे वीडियो क्वालिटी के साथ मैच देख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है लेकिन टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है इसका सब्सक्रिप्शन इतना महंगा नहीं होता जैसे आप टीवी देखने के लिए टीवी रिचार्ज कराते हैं। उसी तरह आप इस एप्लीकेशन को भी सब्सक्रिप्शन कराकर मैनेज कर सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि इस एप्लीकेशन में सिर्फ मैच देखने के ऑप्शन है और भी कई सारी चीजें हैं जो आप देख सकते हैं और जब एक बार आप इसका सब्सक्रिप्शन करवा लोगे तो आप मूवी मैच सभी चीजें बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आपको इजीली प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन के 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है और इसकी फीडबैक भी बहुत ज्यादा जबरदस्त है। इसे 4.3 की यूजर रेटिंग भी दी गई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, इस एप्लीकेशन को लोगों ने कितना पसंद किया है और इसे कितना डाउनलोड किया है।

Hotstar App features : 

  • इसमें आपको 9 लैंग्वेज मिल जाते हैं।
  • आप इस एप्लीकेशन में कार्टून भी देख सकते हैं।
  • आप इस एप्लीकेशन में मैच देखते वक्त अपने फ्रेंड के साथ चैट भी कर सकते हैं।

9) Sony LIV App

इस एप्लीकेशन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आप लाइव मैच देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन में भी आप दुनिया के किसी भी कोने में मैच चल रही हो उसे लाइव देख सकते हैं। इसमें भी आपको सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जो आप आसानी से ले सकते हैं।

इसमें सब्सक्रिप्शन के अमाउंट ज्यादा नहीं होती है नॉर्मल रिचार्ज की तरह ही आप इस एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन करवा सकते हैं। यह एप्लिकेशन भी आपको बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन बिलकुल सुरक्षित एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड किया है और इस एप्लीकेशन की हाई रेटिंग 4.1 की है।

Sony LIV App Features :

  • इसमें आप मैच के अलावा वेब सीरीज भी देख सकते हैं।
  • आप यहां से ओटीटी पर रिलीज होने वाली मूवीस भी बहुत आसानी से देख सकते हैं।
  • सोनी चैनल के जितने भी टीवी शोस है आप इस एप्लीकेशन में लाइव देख सकते हैं
  • इसमें आप मैच की हाईलाइट के साथ-साथ विदेशी टीमों के मैच भी देख सकते हैं।

10) Cricket Line Guru

Cricket Line Guru एप्लिकेशन के जरिए आप लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते है। यह Real Time Live Score Update देता है। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल आप ज्यादातर आप score card को देखने के लिए कर सकते है, क्योंकि इसने Live Match देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

यह भी Cricbuzz App के जैसा आपको तुरंत स्कोर बताता है इसका यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा है इसलिए मैच स्कोर को समझने मे असानी होती है। Cricket Line Guru App मे आपको अन्य सुविधा जैसे इसमे आप Previous Videos & Highlights देख सकते है, Review पढ़ सकते है, मैच Reports देख सकते है, Player Performance देख सकते है, इसके अलावा आपको इसमे अन्य फीचर भी देखने को मिल जाएगा जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

Cricket Line Guru App Features :

  • इस एप्लिकेशन मे आप Upcoming Series और Match details देख सकते है।
  • क्रिकेट से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट न्यूज देखने को मिल जाएगा।
  • इस अप्प मे आप polls मे भी हिस्सा ले सकते है एवं अपनी राय रख सकते है।
  • Live Cricket Match Score Card डिटेल्स मे देख सकते है।
  • Match से संबंधित सूचना और अन्य upcoming मैच की जानकारी आपको पहले ही मिल जाती है।

11) Cricket Mazza 11

cricket mazza 11 cricket dekhne wala application

Cricket Mazza 11 एप्लिकेशन बहुत ही शानदार और लोकप्रिय अप्प मे से एक है। इसका इस्तेमाल दुनिया भार के लोगों द्वारा किया जाता है। इस एप्लिकेशन को 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है जो कि काफी अच्छी बात है।

इसके अलावा लोगों की रुचि इस अप्प मे काफी ज्यादा देखने को मिलती है इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते है Cricket Mazza 11 को अभी तक करीब 65 हजार से ज्यादा लोगों ने review दिया है, जिसमें काफी सकारात्मक रिव्यू है।

Cricket Mazza 11 App मे आप Cricket Match Score Card बहुत असानी से देखकर समझ सकते है। क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत अच्छा है और सभी सेक्शन को categorized करके रखा गया है, ताकि यूजर को इस्तेमाल करने मे परेशानी ना हो।इस App मे आप live Cricket match नहीं देख सकते लेकिन इसके अलावा सारे फीचर उपलब्ध है। कुल मिलाकर बात की जाए तो केवल मैच लाइव देखने की सुविधा नहीं है, बाकी लाइव क्रिकेट मैच का आनंद आपको इसमे मिल जाएगा।

Cricket Mazza 11 App Features :

  • आगामी मैच या उससे संबंधित न्यूज प्राप्त कर सकते है।
  • हर बॉल पर आप इसमे कॉमएंट्री सुन सकते है।
  • इसमे आप Cricket Match preview और Match Highlights देख सकते है।
  • T20, Test Match, ODI आदि हर मैच का आनंद ले सकते है।
  • इस एप्लिकेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए हर विडिओ की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।
  • यह अप्प user friendly है।

12) Airtel Xtream

यदि आपके पास Airtel का सिम कार्ड है, तो आप बिल्कुल फ्री मे लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया बिना Airtel Xtreame App Airtel Telecom के द्वारा बनाया गया है जिसमें तमाम तरह के फीचर उपलब्ध है। जैसे टीवी शो, फिल्म, सीरिअल, क्रिकेट, स्पोर्टस, न्यूज चैनल आदि इस अप्प के जरिए बहुत असानी से आप लाइव क्रिकेट मैच HD quality मे देख सकते है।

यह भी Live Cricket Match dekhne Wala Apps है। Airtel अपने यूजर को Airtel Xtreame आप के जरिए क्रिकेट मैच और अन्य फीचर फ्री मे प्रोवाइड कराता है। जैसा कि यह एप्लिकेशन एयरटेल कंपनी के द्वारा मैनेज किया जाता है, इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते है यह एप्लिकेशन को आप play store से डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड के बाद अपने Airtel Mobile Number से लॉगिन करना है इसके बाद सारे फीचर अप्प पर दिखने लगेंगे। इस अप्प मे आप क्रिकेट मैच देखने के app मे चैनल के सेक्शन पर जाएंगे यहां Sony Mix चैनल पर विजिट करे और लाइव चल रही है।क्रिकेट मैच को देख सकते है।

आपको बता दे कि, यह एप्लिकेशन कुछ सीमित समय के लिए निशुल्क सुविधा देता है करीब 10 या 15 दिनों तक लेकिन उसके बाद प्रीमियम के तौर पर कुछ शुल्क लेता है, परंतु आप इसका इस्तेमाल कुछ दिनों तक फ्री मे कर सकते है। उसके बाद चाहे तो आप प्रीमियम ले सकते है अथवा दूसरे एप्लिकेशन से क्रिकेट मैच देख सकते है।

Airtel Xtreame App Features :

  • यह किसी भी डिवाइस को सपोर्ट कर्ता है यानी इस अप्प को आप किसी भी डिवाइस मे उपयोग कर सकते है।
  • इसके बेस्ट शो को पांच भाषाओ मे देख सकते है।
  • इसमे करीब 130+ चैनल उपलब्ध है।
  • लाइव शो एवं क्रिकेट मैच देखने की सुविधा
  • Blockbuster Movies, Show एवं Live Sports
  • इसमे aap 10000 से ज्यादा शो को देख सकते है।

13) NDTV Cricket

NDTV Cricket जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है। यह NDTV का आधिकारिक क्रिकेट मैच app है। इसमे क्रिकेट मैच से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है। यह Real Information यूजर को देता है इसमे क्रिकेट न्यूज बढ़ा चढ़कर मसले वाले न्यूज नहीं दिखाए जाता है।

इस अप्प में भी Score Card देखने की सुविधा है। साथ ही सबसे मजे की बात तो यह है कि यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का न्यूज और अपडेट देता है इसमे आप Push Notification को चालू रख सकते है जिससे कोई भी मैच की update मिस न हो

इसके अलावा यह राष्ट्रीय स्तर के मैच ODI, टेस्ट मैच, आईपीएल, विश्वकप की पूरी जानकारी देता है।यह बहुत ही भरोसेमंद एप्लिकेशन है, क्योंकि यह NDTV के द्वारा मैनेज किया जाता है जिसमें कोई fake Cricket News नहीं अपडेट की जाती है। यदि थर्ड पार्टी अप्प का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

NDTV Cricket Features :

  • Scorecard देखने की सुविधा
  • क्रिकेट मैच से संबंधित न्यूज और अपडेट
  • Push Notification की सुविधा
  • Instant Alerts की सुविधा
  • Auto Play सक्रिय करने की सुविधा

14) ESPN Cricinfo

आपने कहीं न कहीं ESPN Sports का नाम तो सुना है होगा यदि नहीं सुना तो हम आपको बता दे यह एप्लिकेशन स्पोर्ट्स के लिए बहुत पोपुलर है इसका इस्तेमाल अधिक जनसंख्या मे लोग करते है। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल आप Live Score Card को देखने के लिए कर सकते है।

यदि आपको Cricbuzz का इंटरफेस पसंद नहीं है, तो इस app का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको हर Cricket मैच का तुरंत लाइव अपडेट देता है, जिससे कोई भी न्यूज या स्कोर छुट न जाए लोगों के द्वारा पसंद किया जाने वाला एप्लिकेशन मे से एक यह भी है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल बिना कोई परेशानी के कर सकते है।

इतना ही नहीं इसमे आप देश विदेश यानी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच का भी आनंद ले सकते है इस ऐप्लिकेशन मे आप आईपीएल, विश्वकप, बीपीएल आदि क्रिकेट की न्यूज अपडेट मे देख सकते है ESPN Sports भरोसेमंद app है इसमे पूरी दुनिया के क्रिकेट खेलों को Cover किया जाया है।

ESPN Sports Features :

  • सबसे तेज स्कोरकार्ड देखने की सुविधा
  • आईपीएल, टी 20, विश्वकप मैच की सुविधा
  • क्रिकेट से संबंधित वीडियो, न्यूज और एक्सपर्ट का सुझाव
  • हर बॉल मे कॉमएंट्री
  • क्रिकेट मैच से संबंधित Personalized feed
  • User friendly Interface

15) TATA Play

tata play match watch apps in hindi

Tata Play एप्लिकेशन Tata Sky के द्वारा लॉन्च किया गया है यदि आप Tata Sky Dish के ग्राहक है और आपने Tata Sky dish का रिचार्ज कराया है तो आपको क्रिकेट मैच जैसे अन्य सुविधा Tata Play एप्लिकेशन मे मुफ्त में दी जाती है।Tata Sky अपने dish यूजर को यह सुविधा फ्री मे देता है।

इसमे बस आपको Tata Sky dish पर Star Sports Channel को रिचार्ज करवा ले और अपने फोन मे Tata Play App को playstore से डाउनलोड कर Star Sports Channel को अपने फोन में एक्सेस करे। लेकिन यदि आप Tata Sky Dish का इस्तेमाल नहीं करते है तो चिंता की बात नहीं आप तब भी Tata Play App पर Live Cricket Match का आनंद ले सकते है।

इसके लिए आपको Tata Play App मे जाकर Star Sports Channel की प्रीमियम कीमत देकर आप क्रिकेट मैच देख सकते है उसके अलावा आप अन्य मनोरंजक शो, चैनल आदि को देख सकते है।

Tata Play App Features :

  • वीडियो स्क्रीन को zoom करने की सुविधा
  • अपने इच्छानुसार चैनल को खरीद सकते है
  • 600+ से ज्यादा Live TV Channel, Sports, Entertainment, News देखने की सुविधा
  • किसी भी शो या चैनल को search कर सकते है
  • अपने पसंदीदा भाषा मे देखने की सुविधा

16) SportVot App

इस एप्लीकेशन में आप क्रिकेट के अलावा और भी कई सारे स्पोर्ट्स लाइव देख सकते हैं। यहां से आप किसी भी स्पोर्ट्स की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और लाइव स्पोर्ट्स को ब्राउज भी बहुत ही आसानी से आप इस एप्लीकेशन में कर सकते हैं।

ये एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा बस आपको इस एप का नाम सर्च करना है ये एप्लीकेशन सबसे फर्स्ट में आपको दिख जाएगा पर ध्यान रहे। सभी एप्लीकेशन के फेक एप्लीकेशन भी होते हैं। आप इसके रियल एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करें।

इस एप्लीकेशन को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और यह 4.8 की हाई रेटिंग पर है। इस एप्लीकेशन पर कई सारे लोगों ने ट्रस्ट किया है अगर आप प्ले स्टोर पर जाकर इसकी फीडबैक देखोगे तो आपको पता चल जाएगा कि ये ऐप कितना बेस्ट एप्लीकेशन है और इसे कितने सारे लोगों ने पसंद किया है।

SportVot Features :

  • इस एप्लीकेशन में आपको अनलिमिटेड स्पोर्ट्स कंटेंट्स देखने को मिल जाते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप लाइव मैच के साथ अपने फ्रेंड्स के साथ चैट भी कर सकते हैं
  • इस एप्लीकेशन की पिक्चर क्वालिटी भी बहुत बेस्ट है और इसका इंटरफेस भी बहुत ही इजी है।
  • इस एप्लीकेशन के यूजर्स को इसके फीचर समझने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
  • इसके इंटरफेस में ही कई सारे फीचर्स है जो बहुत ही ईजीली समझ में आ जाते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप मैच के स्कोर हाइलाइट्स भी बहुत आसानी से देख सकते हैं।

17) Cricbuzz App

यह एप्लीकेशन लाइव क्रिकेट देखने के मामले में टॉप पर आता है। प्ले स्टोर पर लाइव क्रिकेट देखने वाले एप्लीकेशन की टॉप लिस्ट पर शामिल भी है। अगर आपको लाइव क्रिकेट स्कोर देखना है, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत ही आसानी से क्रिकेट स्कोर समझ में आ जाते हैं। आपको इस एप्लीकेशन में टीम स्कोर के बारे में प्लेयर्स के बारे में बहुत नॉलेज भी मिल जाएगी।

ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन को 10 करोड लोगों ने डाउनलोड किया है और यह 4. 3 के हाई रेटिंग पर है। लोगों द्वारा इस एप्लीकेशन को बहुत पसंद किया जाता है और बहुत ही हार्ड स्पीड में इसे डाउनलोड भी किया जाता है। अगर आप इस एप्लीकेशन के वीडियोस देखोगे तो ज्यादातर आपको पॉजिटिव रिव्यूज ही देखने को मिलेंगे।

ये एप्लीकेशन यूज करने में भी बहुत इजी है इसके इंटरफेस में आधे से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। नॉर्मल स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग इस एप्लीकेशन को फटाफट समझ जाएंगे।

Cricbuzz App Features :

  • इस एप्लीकेशन में रैंकिंग रिकॉर्ड आपको बहुत ही आसानी से देखने मिल जाते हैं।
  • इस एप्लीकेशंस में आपको आर्टिकल्स भी मिल जाते हैं जहां पर आप पढ़ के ही मैच समझ जाते हैं।
  • इसमें इंटरनेशनल t20 लीग और डोमेस्टिक क्रिकेट के मजे लेने का भी मौका मिलता है।
  • इस एप्लीकेशन में क्रिकेट के अलावा और भी कई सारे मैच देखने के ऑप्शन है।
  • आप इस एप्लीकेशन में जब चाहे तब लाइव मैच देख सकते हैं।
  • इसकी पिक्चर क्वालिटी भी बहुत अच्छी है।
  • यह 4G इंटरनेट वालों के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है।

18) Yupp TV

Yupp TV App क्रिकेट मैच देखने के लिए बेस्ट है लेकिन यह फ्री एप्लिकेशन नहीं है। यह अपने यूजर से प्रति महीने 49 रुपया शुल्क लेता है लेकिन अच्छी बात यह है कि इसमे आप अपने जरूरत के अनुसार एक महीने का रिचार्ज करवा सकते है। यह भी पोपुलर एप्लिकेशन है जिसमें आप Live cricket Match देख सकते है Match देखने के दौरान कोई समस्या नहीं आती है।

इसका इस्तेमाल आप केवल आईपीएल के समय मे या क्रिकेट मैच सीजन मे एक महीने का रिचार्ज करके कर सकते है। इसमे आपको स्पोर्ट्स से संबंधित अन्य खेल भी देखने को मिलता है या एप्लिकेशन playstore में उपलब्ध है इस आप को करीब 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और Star Rating 3.5 है।

Yupp TV App Features :

  • टाटा आईपीएल मैच देखने की सुविधा
  • Live Cricket Match देखेंगे कि सुविधा
  • 200+ से ज्यादा भारतीय चैनल उपलब्ध
  • User Friendly Interface
  • Notification की सुविधा

19) CREX – Cricket Exchange

यह एप्लिकेशन अपने आप मे ही बहुत खास है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हू क्योंकि इसमे आप Live Score के अलावा क्रिकेट संबंधित न्यूज, अपडेट एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है और यही कारण है कि यह काफी लोकप्रिय भी होता जा रहा है। इसमे आपको Live Match Score Card देखने को मिलता है।

इसमे आप Vote के जरिए predication कर सकते है। इसका इंटरफेस सुविधाजनक है जिसे कोई भी असानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी Star Rating 4.6 है जो कि काफी अच्छा है।

यदि आप Cricket Fantasy खेलना पसंद करते है तो यह आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा यह खिलाडियों के अतीत performance दिखाता है उनकी score को भी बताता है।

Crex Cricket Exchange App Features :

  • Players Profile देखने की सुविधा
  • किसी भी टीम के बारे मे पूर्ण जानकारी उपलब्ध
  • Live Cricket Match Score & Uodates
  • Match Highlight देख सकते है
  • आईपीएल, ODI या अन्य सीरीज उपलब्ध

20) IPL 2022

इस एप्लीकेशन में भी आप बिल्कुल फ्री में क्रिकेट मैच देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 3G या 4G इंटरनेट जरूर होना चाहिए जिसके मोबाइल फोन में स्लो नेटवर्क आता है। उसके लिए यह एप्लीकेशन सबसे बेस्ट है, क्योंकि इस एप्लीकेशन में रन आउट स्कोरबोर्ड आउट जैसी सभी चीजें बताई जाएगी कुल मिलाकर आपको मैच स्कोर्स की पूरी डिटेल दी जाएगी।

ये एप्लीकेशन पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला एप्लीकेशन है। ये एप्लीकेशन भी यूज करने में बहुत इजी है और ये नॉर्मल एप्लीकेशन की तरह ही है।

IPL 2022 App features :

  • इस एप्लीकेशन मे आपको कई सारे लैंग्वेज में मिल जाएगा।
  • आपको जो भाषा समझ में आती है उस भाषा में आप मैच देख सकते हैं।
  • क्राउड में भी मैच इस एप्लीकेशन से देखोगे तो आपको क्लियर मैच साउंड समझ में आएगी।

FAQs (अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न )

फ्री में लाइव क्रिकेट कैसे देखें?

फ्री में लाइव क्रिकेट आप इस पोस्ट में बताये गए एप्स में से देख सकते है इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देनी पड़ेगी

मोबाइल पर लाइव क्रिकेट कैसे देखें?

मोबाइल पर लाइव क्रिकेट देखने के लिए आप Thop TV, Airtel Xtreame, Pikashow जैसे एप्स को download करके देख सकते है।

फ्री में मैच देखने वाला एप कौन सा है?

फ्री में मैच देखने वाला एप कैसे सारे है Thop TV, Pikashow, Airtel Xtreame आदि पूरी सूची देखे

मैं फ्री में मैच कैसे देख सकता हूं?

फ्री में मैच देखने के लिए इस पोस्ट में बताये गए एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर इंस्टाल करे।

यह भी पढ़े :

उम्मीद है आपको Live Cricket Match Dekhne Wala Apps, 2023, IPL मैच free में कैसे देखे?, मैच देखने वाला एप्स download का यह पोस्ट पसंद आया होगा। इससे आपको हेल्प भी मिला होगा। आप इनमे से किसी भी एप्स के माध्यम से आईपीएल या टी 20 मैच देख सकते है।

Join WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Follow Us

Leave a Comment